December 23, 2024

संदीप फाउंडेशन श्रीराम पोलीटेक्निक  को मिला बिहार मे पहला एनबीए एक्रिडेशन

0
जानकारी देतेसंदीप फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष डाँ. संदीप झा 
मधुबनी
 भारत मे उच्च शिक्षा संस्थानों की मान्यता प्रदान करने के लिए स्थापित राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्र मे छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित मिथिला की धरती पर अवस्थित संदीप फाउंडेशन श्रीराम पोलीटेक्निक,सिजौल की गुणात्मक क्षमता का आकलन कर मान्यता प्रदान किया।संदीप फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष डाँ. संदीप झा जी ने हर्ष व्यक्त कर बताया कि मिथिला के साथ ही बिहार के लिए गौरव कि बात है कि एनबीए एक्पर्ट टीम द्वारा तीन दिवशीय जाँच के बाद बिहार के पहले पोलीटेक्निक कालेज कि श्रेणी मे श्रीराम पोलिटेक्निक को एनबीए की मान्यता प्राप्त हुआ। इसके लिए कालेज के प्राचार्य प्रो. चन्द्र प्रकाश के साथ ही संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सामूहिक परिश्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। डाँ. संदीप झा जी ने अपने संबोधन मे कहा कि तेजी से बदलते डिजिटल युग मे मिथिला के शिक्षा की परिवर्तनकारी यात्रा मे श्रीराम पोलिटेक्निक प्रौद्योगिकी कि शिक्षा प्रदान कर छात्रों के कार्यकुशलता मे तेजी से सुधार कर रहा है ।प्रौद्योगिकी भारत को दुनिया मे सबसे तेजी से बढ़ती नवाचार अर्थव्यवस्था बनाने के उत्प्रेरक के रूप मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वही श्रीराम पोलीटेक्निक मिथिला के साथ ही बिहार के छात्रों मे तेजी से प्रौद्योगिकी कि शिक्षा प्रदान कर रोजगारपरक बनाने मे अहम भूमिका निभा रहा है। डाँ. संदीप झा जी का मिशन वर्तमान शिक्षा प्रणाली मे बदलाव के साथ ही मिथिला के साथ ही बिहार के छात्रों के शिक्षा मे बदलाव लाना चाहते है ।इसी कड़ी मे श्रीराम पोलीटेक्निक मे सत्र 2024-25 से कम्प्यूटर साईस एवं टेक्नोलॉजी कि पढाई चालू किया है जिसके लिए एआईसीटीई ने एक सौ बीस सीटों कि मान्यता प्रदान की है। डाँ. संदीप झा जी कि दूरदर्शी सोच एवं बिहार के छात्रों कि मेधा की परिवर्तनकारी क्षमता को पहचानने हुए,इसे जिम्मेदार तरीक़े से बिहार स्तर पर अपनाने को प्रोत्साहित करने और तकनीकी शिक्षा के उपयोग में छात्रों मे विश्वास पैदा करने के लिए ठोस कदम उठाए है। जिससे  आने वाले समय मे मिथिला के साथ बिहार के शिक्षा मे बड़ा  बदलाव होनेवाला है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!