हार के डर से मोदी जी तिलमिला गए हैं – मनोज
मोदी के खिलाफ लगाते नारे
मधुबनी
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी रहिका लोकल कमिटी के खरौआ शाखा की बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता ललन राम ने किया। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि हार की डर से मोदी जी तिलमिला गए हैं ,अब की बार जनता सत्ता से मोदी को बेदखल कर दिया है, मोदी जी के जुबान से कभी विकास की बात नहीं निकला, सत्ता में दस साल रहने के बाबजूद कभी अपने काम पर वोट नहीं मांगी, सीपीएम लगातार मोदी जी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ता रहा, इलेक्टोरल वॉन्ड में भाजपा जनता के बीच बेनकाब हो गई, मोदी जी छापा मारों धंधा करो के तहत देश के सभी जिलों, शहर, महानगरों में आलिशान बंगला निर्माण कर भाजपा का कार्यालय बना डाला वहीं गरीबों को रहने के लिए एक घर का निर्माण नहीं हो पाया, सीपीएम नेता सोनधारी यादव ने कहा कि रहिका में पार्टी का विस्तार किया जाएगा, किसान मजदूर और नौजवानों को गोलबंद जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज की जाएगी। बैठक में भागवत यादव, सुधीर राय, अरुण कुमार यादव, जगदीश महतो, नारायण पासवान, जगदीश पासवान, रामदेव पासवान, गणेशी राम,राम चन्द्र पासवान,विकाऊ पासवान सहित पार्टी के अन्य नेता सामिल हुए।