12 चक्का हाईवा ट्रक एवं 6 चक्का टीपर लूट कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार :-डीएसपी
पत्रकारों को जानकारी देते डीएसपी
मधुबनी
जिले के सहारघाट थाना अतर्गत सोमवार को तीन अपराधियों ने सहारघाट-बसैठ एन एच 75 के उत्तरा चौक पर एक हाईवे ट्रक एवं 6 चक्का वाली टीपर गाड़ी को हथियार के बल पर लूट लिया। इसकी जानकारी साहरघाट थाना को दिया गया । इसके बाद बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश ने एस आई टी का गठन कर ट्रक बरामद के लिए छापेमारी प्रारंभ करवाया। 5 घंटे में ही पुलिस पदाधिकारी ने ट्रक लूट कांड का उद्वेदन कर दिया और लूट में शामिल 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधी जय राम पांडेय, बैद्यनाथ पंडित, संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवश ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से हाईवे एक 12 चक्क, टीपर एक 6 चक्का, मोबाइल तीन,8500 रूपया, एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। बताया गया कि एस आई टी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश कुमार पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।