समस्तीपुर की टीम ने तीन-एक से जीत दर्ज कर फाइनल में
खिलाड़ियों को शीढ प्रदान किया
खजौली
प्रखंड के बड़की ठाहर गांव के विद्यापती चौक स्थित दुर्गा स्थान परिसर में बाबा भूतनाथ युवा क्लब बड़की तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय दिवा-रात्रि अन्तर जिला वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गुलाब बिष्णु फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रवीन्द्र प्रसाद सिंह, प्रमुख कुमारी उषा, जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार भारती, प्राचार्य प्रो. सुभाष चन्द्र सिंह, समाजसेवी शंभू नाथ ठाकुर, शिक्षक जीबछ सिंह ,डा. सुरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच दरभंगा बनाम समस्तीपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें समस्तीपुर की टीम ने तीन-एक से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्का कर लिया। वही दूसरे मुकाबला में वहीं भागलपुर बनाम बेगूसराय के बीच खेले गए दूसरे मुकाबला में बेगूसराय ने भागलपुर के बीच खेला गया।जहां बेगूसराय ने भागलपुर को लगातार तीन सेट में हराकर समस्तीपुर के साथ फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।वही शुक्रवार की मध्य रात्री दूधिया रोशनी में खेले गए एक दिवशीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में समस्तीपुर ने बेगूसराय को लगातार तीन सेट में हराकर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में दिवा-रात्रि वॉली बॉल प्रतियोगिता आयोजन को लेकर गांव व आसपास के लोगों में खासे उत्साह बनी हुई थी।मैच के अंतिम क्षण तक भारी संख्या में मौजूद दर्शक खिलाड़ियों को ताली बजाकर उत्साह बर्धन कर रहे थे।विजेता टीम समस्तीपुर को विजेता कप गुलाब बिष्णु फाउंडेशन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह और स्वर्ण व्यवसायी शेषनाथ प्रसाद साह के हाथों प्रदान किया गया।वही उप विजेता कप समाजसेवी संभु नाथ ठाकुर और डा. सुरेंद्र प्रसाद सिंह के के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुलाब बिष्णु फाउंडेशन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल इंसान को जिंदगी के उतार चढ़वा की सीख सिखाती है।वही उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस प्रकार की खास कर दिवा रात्री प्रतियोगिता की आयोजन से स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित करता है। दौरान मैच रेफरी की भूमिका परमानंद कुमार, पप्पू कुमार, जीबछ सिंह,स्कोरर शिक्षक सुनील कुमार सिंह निभा रहे थे। वहीं मैच के सफल आयोजन में कल्याण कुमार झा,अजय कुमार झा,जीतेंद्र कुमार ठाकुर,सुजीत ठाकुर, राजा झा, सुधांशु ठाकुर, रघुनाथ झा,आमोद कुमार झा,अभय सिंह,सत्यम कुमार सिंह,रामनाथ झा,देवेंद्र प्रसाद सिंह, आशु सिंह सक्रिय रुप से जुटे थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।