बाइक सवार को हाईवा गाड़ी ने कुचला , घटनास्थल पर एक की मौत
घटनास्थल पर लोगों की भीड़
बाबूबरही
जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बसहा नहर के पास शनिवार की सुबह खुटौना की ओर जा रहे बाइक सवार को हाईवा गाड़ी ने कुचल दिया । वहीं घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। बता दें कि स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने से पहले चालक वहा से फरार हो गया । मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान बसहा के मोo मासुक उर्म 43 पिता मोo अजीज के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर बाबूबरही थाना प्रभारी चंद्रमणि दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे व घटना की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि मोo मासुक प्रतेक दिन की तरह आज भी अपने घर से भीख मांगने निकले थे उतने में ही एक बाइक सवार अनिल पंडित पिता राम उदगार गोपी पट्टी निवासी जो खुटौना जा रहा था उसी से लिफ्ट लेकर उसी के बाइक पर बैठ कर खुटौना के लिए निकल गया लेकिन उनके घर से कुछ ही दूरी पर सरकारी योजना बसहा में बन रही बरेल टू झझारपुर नहर में चलने वाली मिट्टी से लदा हाईवा गाड़ी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जो की बाइक पर पीछे बैठे मासुक दोनो चक्के के बीच में फस गया और मौके पर ही मौत हो गई, पिछले दो साल पहले उनकी पत्नी की भी मिर्तु हो गई थी उनको 3 बेटी और दो बेटे हैं जिसमे एक पुत्री और एक पुत्र का सादी हो गया है और एक पुत्री की सादी अगले महीने तय की गई है, रहने के लिए उनको खुद की अपनी जमीन भी नही है दूसरे के जमीन पर घर बना कर रह रहा है