December 24, 2024

महिला मतदाताओं ने मधुबनी लोकसभा चुनाव में पुरुषों से अधिक 14,प्रतिशत किया मतदान 

0
नियंत्रण कक्ष में डीएम, कमिश्नर
 मधुबनी 
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर  मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में  महिला मतदाताओं ने अपने दम पर 2019 लोकसभा के मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को छुआ। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहा है। मधुबनी संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार मतदान प्रतिशत यथा-हरलाखी में पुरुषों का कुल मतदान-74958, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत- 47.89 प्रतिशत, महिलाओं का कुल मतदान-91190, महिलाओं का मतदान प्रतिशत-64.47 प्रतिशत तथा हरलाखी विधानसभा कुल मतदान का प्रतिशत-55.76 प्रतिशत है। बेनीपट्टी विधानसभा में पुरुषों का कुल मतदान-70783, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत-43.67, महिलाओं का  कुल मतदान-85032 तथा महिलाओं के मतदान का प्रतिशत-57.85 प्रतिशत है एवं बेनीपट्टी विधानसभा में  मतदान का कुल प्रतिशत-50. 41 प्रतिशत है। बिस्फी विधानसभा में पुरुषों का कुल मतदान-80312, पुरुषों  के मतदान का प्रतिशत-45.54 प्रतिशत, महिलाओं का कुल मतदान-94885, महिलाओं के मतदान का प्रतिशत-57.95 है, तथा बिस्फी विधानसभा के कुल  मतदान का प्रतिशत-51.51 है। मधुबनी विधानसभा में पुरुषों का कुल मतदान-90624 तथा पुरुषों के मतदान का प्रतिशत-48.31 है, महिला का कुल मतदान-98530, महिलाओं के मतदान का प्रतिशत-57.61 तथा मधुबनी विधानसभा में कुल मतदान प्रतिशत-57.74 प्रतिशत है। केवटी विधानसभा में पुरुषों का कुल मतदान-77876, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत-48.41, महिलाओं का कुल मतदान-89670, महिलाओं के मतदान  का प्रतिशत-62.57 तथा केवटी विधानसभा का कुल मतदान का प्रतिशत-55.08 है। वही जाले विधान सभा में पुरुषों का कुल मतदान-78814, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत-46.10,  महिलाओं का कुल मतदान-93730 एवं महिलाओं के मतदान का कुल प्रतिशत-60.88 है। जाले विधान सभा का कुल मतदान प्रतिशत-53.10 है। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में पुरुषों का कुल मतदान प्रतिशत-46.664, महिलाओं का कुल मतदान प्रतिशत-60.0815 एवं अन्य मतदाताओं का मतदान प्रतिशत-4.3956 तथा मधुबनी लोकसभा का कुल मतदान का प्रतिशत-53.045 है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!