कड़ी सुरक्षा के बीच मधुबनी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद मतदान का प्रतिशत- 52.25 प्रतिशत ।
फोटो संख्या 1 डीएम एसपी मतदान किया
फोटो संख्या 2 बेनीपट्टी वीडिओ ने मतदान किया
फोटो संख्या 3 मैथिली ठाकुर ने मतदान की
फोटो संख्या 4 मतदान केंद्र पर महिलाओं की लाइन
फोटो संख्या 5 पूर्व एमएलसी दिलीप चौधरी पत्नी के साथ मतदान किया अपने घर पर
फोटो संख्या 6 जिला परिषद अलका झा ने किया मतदान
फोटो संख्या 7डीएम, कमिश्नर नियंत्रण कक्ष में
फोटो संख्या 8 पुतौहु अपने सास को लाया मतदान केंद्र
फोटो संख्या 9 महिलाओं में उत्सव
मधुबनी
मोहन झा
मधुबनी लोकसभा आम निर्वाचन के तहत सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं उत्सव के वातावरण में मतदान शुरू हुआ। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। जिले के वरीय अधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष से एक-एक मतदान केंद्रों की जानकारी ले रहे थे। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जाँच चलाई जा रही थी। असामजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही थी।
महिला मतदाताओ में भी भारी उत्साहित थी। प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे।मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-54, अम्बेदकर भवन,मधुबनी पर मतदान करने पहुँचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, मधुबनी, अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्विनी कुमार, बेनीपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारीडॉ रवि रंजन समेत अन्य पदाधिकारीगण ने मतदान किया।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्विनी कुमार के द्वारा मतदान केन्द्रो पर लगाये गए सेल्फी कॉर्नर पर सेल्फी भी लिया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगो से बढ़-चढ़ कर मतदान उत्सव में भाग लेने का अपील करते रहे। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का सुबह 09 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 9 प्रतिशत हुआ ।डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार मतदान केंद्रों का के जायजा लेने के लिए क्षेत्र में निकल पड़े।
दिव्यांगजन एवं गंभीर रोगियों में भी वोट को लेकर उत्साह देखा गया कई मतदान केंद्र पर दिव्यांग ने मतदान किया। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 21.8 प्रतिशत रहा। कलाजत्था टीम गली-गली में घूमकर लोगो के घर-घर जाकर अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करती रही।मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 01:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 33.57 प्रतिशत रहा।राज्य स्वीप आइकॉन एवं लोकप्रिय लोकगायिका तथा मधुबनी की बेटी मैथिली ठाकुर ने पहली बार अपना वोट अपने गांव उडेन मतदान केंद्र संख्या 52 पर मतदान किया।
उन्होंने मतदाताओं से अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान करने का अपील भी किया।जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों की निगरानी करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मालेते रहे। जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों की निगरानी करने पहुंचे आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, मनीष कुमार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा दोनों अधिकारी नियंत्रण कक्ष में बने रहे, मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 03:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 43.77 प्रतिशत हुआ।
*मधुबनी-जिले के मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र के इस महापर्व का आनंद उठाया गया और मतदान के बाद समाहरणालय के समक्ष बने स्थाई सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर जम कर अपनी खुशी का इजहार किया गया,एवं यह बता दिया कि मैं भी जागरुक मतदाता हूँ।
अभी भी समय है,घर से निकले वोट दे एवं सेल्फी लेकर गर्व से बने जागरूक मतदाता। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के बेनीपट्टी, हरलाखी, बिस्फी, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र , एवं दरभंगा जिला के जाले, केवटी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने काफी उत्साह पूर्ण रूप में सुबह से ही मतदान केंद्र पर लंबी लाइन लगाकर अपना मतदान किया।
वही युवाओं में भी काफी उत्साह देखा गया युवा अपने मित्रों के साथ टोली बनाकर मतदान केदो पर पहुंचाते रहे और उसका पुण वातावरण में मतदानकरते रहे। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
जिला प्रशासन ने तमाम मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान के में अपनी भागीदारी देने पर सभी को बधाई और शुभकामना दी है। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपुर मतदान होने से क्षेत्रके लोगों में काफी पसन्नता देखा जा रहा है।मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 06:00 बजे(मतदान समाप्ति तक अनुमानित) मतदान का प्रतिशत- 52.25 प्रतिशत ।