December 24, 2024
मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आज, 12, प्रत्याशियों का होगा भाग्य का फैसला
जानकारी देते डीएम एसपी
 मतदान कर्मी जाते मतदान केंद्र पर
मधुबनी 
मोहन झा
मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच स्वच्छ निष्पक्ष भय मुक्त मतदान आज, सुबह 7: बजे से शाम 6, बजे तक होगा मतदान। निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के ने प्रेस प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया है मतदान 20 मई सोमवार को सुबह  7ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। अपराह्न 06ः00 बजे तक मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध प्रत्येक मतदाता का मतदान कार्य पूर्ण कराया जाएगा । मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची का 95.89 प्रतिशत वितरण किया गया है। मधुबनी लोक सभा के मधुबनी जिला के 4 विधानसभा यथा-हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी तथा मधुबनी है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में हरलाखी विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या-156519, महिला मतदाताओं की संख्या-141443 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-22, बेनीपट्टी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-162102, महिला मतदाताओं की संख्या-146979 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या-8, बिस्फी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-176349, महिला मतदाताओ की संख्या-163742 एवं अन्य मतदाताओ की संख्या-30 है।
वही मधुबनी विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-187603, महिला मतदाताओं की संख्या-171030 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या- 20 है। मधुबनी जिला के मधुबनी लोकसभा के 04 विधानसभा को मिलाकर कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या-682573, महिला मतदाताओ की कुल संख्या-623194 तथा अन्य मतदाताओं की कुल संख्या-79 है। वही दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या-160874, महिला मतदाताओं की संख्या-143313 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-5, जाले विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की संख्या-170964, महिला मतदाताओं की संख्या-153971 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या-7 है। इस प्रकार दरभंगा जिले के केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या-331838, कुल महिला मतदाताओं की संख्या-297284 एवं अन्य मतदाताओं की कुल संख्या-12 है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र की संख्या विधानसभावार यथा-हरलाखी-301, बेनीपंट्टी-307, बिस्फी-333, मधुबनी-364, केवटी-305 एवं जाले-329 कुल मूल मतदान केन्द्रों की संख्या-1939 है। मधुबनी जिलान्तर्गत कुल-176 क्रिटिकल एवं कुल 34 भेद्य मतदान केंद्र है।
मधुबनी जिला अंतर्गत 1305 मतदान केंद्र हेतु 5742 मतदानकर्मियों(सुरक्षित सहित) की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक पीएसएल पर स्थैतिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में विधानसभावार मतदान केन्द्रों पर लाईव वेव कास्टिंग किया जाना है। जिसमें हरलाखी-173, बेनीपट्टी-150, बिस्फी-196,मधुबनी-188, केवटी-154 तथा जाले-165 विधानसभा के  कुल-1026 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है।मधुबनी लोक सभा में विधानसभावार माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें हरलाखी-30, बेनीपंट्टी-30, बिस्फी-30, मधुबनी-30, केवटी-42, जाले-50 कुल-212 माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मधुबनी लोक सभा क्षेत्र में कुल 211 सेक्टर दंडाधिकारी, एसएसटी-26, एफएसटी-22 जोनल दंडाधिकारी-91 एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी 10 लगाया गया है। मधुबनी जिलान्तर्गत एम0सी0सी0 उल्लंघन के मामले में राजनगर एवं हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 01-01 कुल-02 प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!