मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कि शोर थमा, 12 प्रत्याशियों का होगा भाग्य का फैसला कल
मधुबनी
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर शनिवार को थम गया। 20 मई को मतदान होना है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में जिला पशासन स्वच्छ, निष्पक्ष भय मुक्त मतदान करने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। सभी मतदान केदो पर अर्ध सैनिक बल एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मधुबनी लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिसका भाग्य का फ़ैसला होना है। जिसमेंमधुबनी निर्वाचन क्षेत्र से मो0 अली अशरफ फातमी-राष्ट्रीय जनता दल, अशोक कुमार यादव-भारतीय जनता पार्टी, विकाश कुमार-बहुजन समाज पार्टी, अबुबकर रहमानी-कण्ट्री सिटीजन पार्टी, उदय मंडल-समता पार्टी, कुल भूषण प्रसाद-लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी, मोहन शर्मा-राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, मो0 वकार सिद्दिकी-ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, वैद्यनाथ यादव-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक), सरफराज आलम-अखिल भारतीय परिवार पार्टी, प्रिय रंजन-निर्दलीय तथा शिव बोधन साहू-निर्दलीय निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी है।मधुबनी लोक सभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले समाप्त हो गया है।मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए हरलाखी विधानसभा के लिए वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी, बेनीपट्टी विधानसभा के लिए आर0 एन0 कॉलेज, विज्ञान संकाय पडौल, मधुबनी, बिस्फी विधानसभा के लिए आर0 एन0 कॉलेज, वाणिज्य संकाय, पडौल, मधुबनी एवं मधुबनी विधान सभा के लिए श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय, पंडौल, मधुबनी को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारी के मद्देनजर 11617 नोटिस जारी किया गया है। 10050 लोगों का बंधपत्र भरवाया गया है। सी0सी0ए0-3 के तहत 181 प्रस्ताव में 178 निष्पादित किया गया है। मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी जिला के 4 विधानसभा क्षेत्रों यथा 31- हरलाखी,32- बेनीपट्टी,35- बिस्फी, 36 – मधुबनी तथा दरभंगा जिले में पड़ने वाले 2 विधानसभा क्षेत्रों यथा 86- केवटी, 87- जाले है।