December 24, 2024

लोकसभा आम चुनाव को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

0
फ्लैग मार्च निकलते 
बेनीपट्टी
 जिलाधिकारी और एसपी के निर्देश पर बेनीपट्टी में एसडीपीओ दिवेश के नेतृत्व में अधिकारियों, थाना पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा लोकसभा चुनाव के मददेनजर सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के उदेश्य से शहर में फ्लैगमार्च निकाला गया। फ्लैगमार्च में एसडीपीओ के अलावे बीडीओ डा. रवि रंजन, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी भी फ्लैग मार्च में शामिल थे। फ्लैगमार्च बेनीपट्टी मुख्यालय, उच्चैठ सहित अन्य स्थानों पर किया गया। पुरा मुख्यालय अर्द्धसैनिक बलों से पट गया था। एसडीपीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम एसपी के निर्देश पर फ्लैगमार्च किया गया है़। ताकि क्षेत्र में शांति वातावरण बनी रहे और लोग भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सके। उन्होंने बताया कि असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हंगामा करने, उपद्रव फैलाने, शराब तस्करी, पियक्कड़ और मतदाताओं को प्रलोभन देने वालो पर भी नजर रखी जा रही है। इस तरह के लोगों को बख्सा नही जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि फ्लैगमार्च कर सभी को कहा गया है कि अगर मतदाआओं को प्रलोभन देते कोई नजर आये या चुनाव के दौरान कोई उपद्रव फैलाता नजर आए तो वैसे लोगों के संबंध में गुप्त सूचना दें, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!