देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम नहीं, रोजी-रोजगार सर्वोपरि’- तेजस्वी यादव
कार्यक्रम में तेजस्वी यादव
जयनगर
नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कलुआही प्रखंड त्रिलोक नाथ +2 उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी को जीताने के अपील की। इस दौरान उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं। देश के विकास के लिए इनकी नौकरी और रोजगार की बात होनी चाहिए।
असल मुद्दा गरीबी, पढ़ाई, रोजगार, पलायन, सिंचाई व स्वास्थ्य का है और यही मेरे लिए सर्वोपरि है। 17 महीने में बिहार में हमारी सरकार थी तो 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। देश महंगाई और आर्थिक संकट से गुजर रहा है। हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे। 10 साल से मोदी पीएम हैं आपके जिला व गांव के लिए मोदी ने क्या किया है, किसी को रोजगार नहीं मिला.”- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम। उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र में इस बार महागठबंधन की सरकार बनती है तो देश के 1 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे। रसोई गैस 500 रुपए में और गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में भाईचारे, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की बात भी कह रहे हैं। और उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते है कि देश कि जनता का तरक्की हो।वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव बहुत खास है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लिखी संविधान की विरासत को बचाना है। सत्ता में बैठे लोग संविधान बदलना चाहते हैं। कार्यक्रममें राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव, खजौली के पूर्व सीता रामयादव, के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण नेता उपस्थित थे।