December 24, 2024

देश को मजबूत और स्थाई सरकार चाहिए, नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री;-अमित शाह

0
मंच से संबोधित करते अमित शाह
अमित शाह को मखाना का माला पहनाते 
मधुबनी 
मोहन झा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहां की देश को मजबूत सरकार की आवश्यकता है, और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश को मजबूत सरकार और स्थाई सरकार देगी देगी। लोकसभा चुनाव के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरे पर मधुबनी जिले के रहिका मिडिल स्कूल ग्राउंड में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कामों को उन्होंने गिनाया। इस चुनावी सभा में अमित शाह के साथ सांसद गोपाल जी ठाकुर,  डॉक्टर सुनील चौधरी, पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, सांसद डॉ अशोक यादव, मंत्री नीतीश मिश्रा, बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा , खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, राजनगर के विधायक रामप्रीत पसवान बिस्फी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह, सहीत दर्जनों एनडीए नेता उपस्थित थे।
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा के उम्मीदवार अशोक यादव की तरफ देखकर यह कह दिया कि ये उनका अंतिम टर्म हो सकता है. अगली बार टिकट किसी और को मिल सकता है. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताया । जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लालू प्रसाद पर निशाना साधा और कहा कि मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं, आप बिहार में 15 साल मुख्यमंत्री के पद पर रहें. केन्द्र में 10 साल मंत्री के पद पर रहे,आपने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया ? साथ ही शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने उन्हे भारत रत्न दिया, पीएम मोदी ही कर्पूरी ठाकुर के सभी उदेश्यों को पूरा करेंगे।अमित शाह ने मिथिला के पवित्र नगरी मधुबनी के संबंध में कहा कि उच्चैठ भगवती स्थान के अलादीन कई धार्मिक स्थलों का नाम लेकर कहा कि विकास किया जाएगा। मखाना और मछली के विकास पर भी चर्चा की। अमित शाह बोले- इस क्षेत्र में पहले बड़ी मात्रा में गौ-हत्या के मामले सामने आये थे।आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, गौ हत्या करनेवालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हम करेंगे, साथ ही अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने बिहार को विकसित करने का काम किया है. 10 साल सोनिया- मनमोहन सरकार चली. लालू जी भी मंत्री थे, लेकिन मोदी ने 10 साल में 11 लाख 33 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया। उन्होंने कहा किइंडी वाले जीत गये तो पीएम किसे बनायेंगे- शाहचुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा कि खड़गे कहते हैं जम्मू कश्मीर से बिहार के लोगों को किया लेना-देना. ये 70 साल में नहीं कर पाए। मोदी जी ने धारा 370 हटाई, राहुल कहते थे. 370 हटाई तो खून की नदियां बहेगी, हमने हटा भी दिया, कोई कंकड़ भी नहीं चला पाया. देश को हर संकट से कोई बचा सकता है तो वो नरेन्द्र मोदी है. शाह ने कहा इंडी वाले जीत गये तो प्रधानंत्री किसे बनायेंगे. इनके पास कोई चेहरा नहीं है. ये साल में 5 प्रधानमंत्री लायेंगे, शाह ने फारुख अब्दुला के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। सभा की अध्यक्ष का जदयू अध्यक्ष फूलों मंडल ने किया। मंच संचालन भाजपा के जिला अध्यक्ष शंकर झा ने किया। भीषण गर्मी के बवजूद हजारों की संख्या में अमित शाह को सुनने के लिए आए हुए थे। जिला प्रशासन ने कारी सुरक्षा व्यवस्था की थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात किया गया था।
.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!