मेडोना इंग्लिश स्कूल के छत्र-छात्राओं ने लहराया परचम
छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते
बेनीपट्टी
सीबीएसई द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में मेडोना इंग्लिश स्कूल बनकट्टा बेनीपट्टी के दशमी और 12वीं के बच्चों ने उत्कृष्ट अंक लाकर बेनीपट्टी अनुमंडल वासियों का नाम रोशन किया है।10+2 की मान्यता प्राप्त होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार से सीबीएसई बोर्ड द्वार निर्गत परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक लाया है। उसमें बेनीपट्टी अनुमंडल वासियों में काफी हर्ष का माहौल है । परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले छात्र-छात्रा इस प्रकार हैआदित्य कुमार 95.2 प्रतिशत,आशुतोष कुमार मिश्रा 94.2 प्रतिशत,आद्य्या बत्स 94.2प्रतिशत,इसी तरह छात्र शालिनी कुमारी ,आशुतोष मंडल रितेश पूर्व सौरभ कुमार आदि 20 छात्र-छात्रा ने 90.4प्रतिशत, इसी विद्यालय के 12वीं के एक छात्रा 91प्रतिशत,एक ने 84 प्रतइशत अंक लाया है। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अखिलेश कुमार झा शिक्षक गंगा मिश्रा, अखिलेश सिंह ,अनिल झा, मोहम्मद रमीज, आशुतोष झा, विक्रम कामत, कंचन मिश्रा ने सफल छात्राओं को बधाई और शुभकामना दी है।